Author: deepsavera

देहरादून,  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने एकल महिला स्वरोजगार योजना में आवंटित बजट के शत प्रतिशत इस्तेमाल का निर्देश दिया है। उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सचिवालय स्थित सभागार में बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि एकल महिला स्वरोजगार योजना को प्रदेश के सभी जनपदों में बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसके तहत अभी तक 1600 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहले साल 2000 महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है ।यदि आवश्यकता पड़ी तो…

Read More

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार लगने जा रहा देश का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर । देहरादून में 29 अगस्त से 8 सितंबर तक देश के सबसे अग्रणी ट्रेड फेयर ऑर्गनाइजर भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स , CCG मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ और CM मार्केटिंग द्वारा ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है ।गुरुवार को देहरादून स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा यह पहली बार हो रहा है जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून…

Read More

देहरादून, । ग्राफिक एरा में विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए लगा यूके की यूनिवर्सिटीज़ का मेला। इस मेले में यूनाइटेड किंगडम्स की दस यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया। यूनाइटेड किंगडम एजुकेशन फेयर में अंतिम और पूर्व-अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा और अवसरों से रूबरू कराया गया। एजुकेशन फेयर में यूनाइटेड किंगडम के लांचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ केंट, यूनिवर्सिटी ऑफ फील्ड्स, यूनिवर्सिटी का यॉर्क, लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग, दरहम यूनिवर्सिटी समेत दस ख्याति प्राप्त यूनिवर्सिटीज़ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटीज़ के प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम, मास्टर्स कोर्स…

Read More

देहरादून, विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की वरिष्ठता विवाद से उपजी परिस्थितियों के चलते सरकार अब शिक्षकों को अंतरिम प्रमोशन का लाभ देगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं, साथ ही विधि विभाग से परामर्श लेकर न्यायालय में ठोस जवाब दाखिल करने को कहा गया है। इसके अलावा धारा-27 के अंतर्गत स्थानांतरण प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। सूबे विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने शिक्षकों के…

Read More

देहरादून देहरादून के नारी निकेतन और बाल गृह में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने पर्वतीय मैदानी एकता समिति द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाखवां पौधा रोपण किया। इस दौरान समिति की सचिव लक्ष्मी अग्रवाल, पर्यावरणविद और सहायक नगर आयुक्त वीके चौहान ने भी फलदार पौधा लगाकर लोगों को हरित उत्तराखंड बनाने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम और महिलाओं को हरित देहरादून के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, नारी निकेतन की महिलायें और समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ अभिनव शाह ने कहा कि प्रदेश…

Read More

*आगामी 28, 29 व 30 अगस्त को अभ्यर्थियों के होंगे साक्षात्कार* *कहा, श्रेष्ठता सूची के अनुरूप महाविद्यालयों में आउटसोर्स से मिलेगी तैनाती* देहरादून, 27 अगस्त 2025 प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 117 अस्थाई योग प्रशिक्षितों को शीघ्र तैनाती दी जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर आवेदित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु समय सारणी जारी कर दी है। जिसके तहत आगामी 28, 29 एवं 30 अगस्त को दून विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे। इसके उपरांत श्रेष्ठता सूची के अनुरूप अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से…

Read More

*अभियुक्त के कब्जे से वादी का छीना हुआ स्मार्टफोन हुआ बरामद* *घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया सीज* *थाना नेहरू कॉलोनी* वादी श्री शूरवीर सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत निवासी सुमन विहार ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा डीकेथलोन के पास उनके हाथ से उनका मोबाइल छीन लिया, जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0- 286/25 धारा 304(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर…

Read More

देहरादून – 27 अगस्त, 2025 – भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली में अपनी पहली स्टार्टअप-केंद्रित शाखा का उद्घाटन किया है । स्टार्टअप इंडिया पहल के अनुरूप, इस शाखा का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और बैंकिंग समाधान के सभी पहलुओं सहित सेवाओं के माध्यम से नवाचार का समर्थन करना है । उद्घाटन समारोह में माननीय मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई), और प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अशोक चंद्र (पीएनबी) उपस्थित थे। इस अवसर पर एसटीपीआई के निदेशक…

Read More

देहरादूनः भारत में तेज़ी से विकसित होती 24/7 फिटनैस फ्रैंचाइज़ एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने देहरादून में अपने दूसरे जिम का उद्धघाटन किया। यह जिम देहरादून के ई.सी. रोड पर मौजूद है। इसके साथ अब शहरवासियों के लिए फिटनैस सुविधाएं चौबीसों घण्टे सुलभ हो गई हैं। अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं समुदाय-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ यह लॉन्च उत्तराखण्ड के फिटनैस परिवेश में उल्लेखनीय उपलब्धि है। लॉन्च के अवसर पर श्री विकास जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एनीटाईम फिटनैस इंडिया ने कहा, ‘‘परम्परा और आधुनिक महत्वाकांक्षा के संयोजन के चलते देहरादून के लोगों में एक विशेष एनर्जी है और हमें गर्व है कि हमें…

Read More

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार स्व. जगमोहन सेठी के परिजनों एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जगमोहन सेठी स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सेठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि स्व. सेठी अपनी सशक्त और बेबाक लेखनी के धनी थे। उन्होंने कहा कि स्व. सेठी ने अपनी पत्रकारिता के दौर में ‘न किसी से दोस्ती,…

Read More