चमोली
गोपेश्वर जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, बछेर गांव निवासी मीना देवी (30) पत्नी प्रदीप सिंह को शनिवार देर रात प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल लाया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता के अनुसार, तड़के करीब साढ़े तीन बजे प्रसव के दौरान मीना देवी का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया और उन्हें दौरे आने लगे। बीपी कंट्रोल नहीं हो पाया और प्रसव के करीब आधे घंटे बाद महिला की मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि समय रहते उचित इलाज न मिलने के कारण महिला की जान गई। घटना की जानकारी पर सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता और डीएसपी अमित सैनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने हंगामा शांत किया।