देहरादून, 29 अगस्त।
उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने सीनियर सिटीजन से ₹44.50 लाख की ठगी का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अजय कुमार त्रिपाठी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। अभियुक्त Shree Shiv Shyam Sewa Trust समेत कई फर्जी ट्रस्ट/कम्पनियाँ बनाकर बैंक खाते संचालित करता था और इनके जरिये ठगी की रकम अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह (कम्बोडिया व थाईलैण्ड) तक पहुँचाई जाती थी।
गिरफ्तारी के दौरान 05 चैक बुक, 03 स्टैम्प, 03 पैन कार्ड, 02 फर्जी आधार, डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन, 02 सिम कार्ड व ट्रस्ट डीड बरामद हुए। आरोपी हैदराबाद व कौशाम्बी (उ.प्र.) में दर्ज अन्य मामलों में भी वांछित है।
एसएसपी, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश, ऑनलाइन जॉब या संदिग्ध लिंक पर भरोसा न करें और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर दें।