देहरादून। भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड (2016) के सभी सदस्यों ने आज जिलाधिकारी देहरादून का सम्मान किया। यह सम्मान डीएम द्वारा सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने और जनहित में लिए गए निर्णायक कदमों के लिए दिया गया।
अभियान के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे अधिकारी, जो गरीब जनता की आवाज़ को तुरंत सुनकर उसका निस्तारण करते हैं, वे जनता के बीच हमेशा लोकप्रिय रहते हैं। इतिहास में ऐसे जनहितैषी अधिकारियों की संख्या बहुत कम रही है, इसलिए पूरे उत्तराखंड में आज उनके प्रशासनिक एवं न्यायिक निर्णयों की सराहना हो रही है।
इस अवसर पर अभियान के संस्थापक एवं मुख्य संयोजक शंकर सागर के साथ सह संयोजक आनंद सिंह रावत, गढ़वाल संयोजक अशोक नेगी, कुमाऊँ संयोजक उमेद बिष्ट, महिला संयोजक धना वाल्दिया सहित राजेश पेटवाल, कृष्णा बिजलवाण, सुभागा फरसवान, ज्योतिका पांडे, कल्पेश्वरी नेगी, देवेश्वरी गुसाई, पूजा बुढ़ाथोकी, गीता शर्मा, राजेश कुमार समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।