चमोली
चमोली जिले को चीन सीमा से जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बना तमक नाला पुल शनिवार की रात भारी बारिश के कारण बह गया। पुल टूटने से सीमावर्ती क्षेत्र के 14 गांवों का संपर्क कट गया है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) युद्धस्तर पर वैकल्पिक मार्ग बहाल करने में जुटा है, जबकि चारधाम मार्ग भी जगह-जगह अवरुद्ध पड़े हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, जोशीमठ से लगभग 50 किमी दूर मलारी मार्ग पर स्थित तमक-लौंग पुल देर रात तेज बहाव में बह गया। बुग्याल क्षेत्र में लगातार हुई मूसलधार बारिश से नाले का जलस्तर अचानक बढ़ा और तेज धारा पुल को बहा ले गई।
यह पुल चीन सीमा और नीती घाटी के गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग था। पुल के ध्वस्त होने से तमक, जुम्मा, कागा, गरपक, द्रोणागिरी, जेलम, कोषा, मलारी, कैलाशपुर, मेहरागांव, फर्किया, बांपा, गामशाली और नीती गांव सड़क संपर्क से कट गए हैं।
पुल टूटने से सेना, आईटीबीपी के जवानों के साथ बीआरओ और अन्य कंपनियों के सैकड़ों श्रमिक भी प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह राणा और लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि पुल ध्वस्त होने से ग्रामीणों की आवाजाही और दैनिक आवश्यकताओं की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।