*देहरादून, 30 अगस्त।* ग्राफिक एरा में समुद्री उद्योग की वास्तविक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए छात्र-छात्राओं ने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। इसके लिए 24 घंटे लगातार चलने वाली रोचक प्रतियोगिता का आयोजन हैकाथाॅन (मारीथाॅन) नाम से किया गया।
इस हैकाथाॅन का आयोजन आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सीएसआईटी ब्लॉक में किया गया। 24 घंटे लगातार चलने वाली इस प्रतियोगिता हैकाथाॅन (मारीथाॅन) का उद्देश्य समुद्री उद्योग में नवीन तकनीकी समाधानों के माध्यम से डिजिटल क्रांति लाना है। मुख्य अतिथि ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के सीईओ कैप्टन भरत सबरवाल ने कहा कि समुद्री उद्योग आज पहले से कहीं अधिक जटिल और गतिशील हो गया है और इसे नेविगेट करने के लिए तकनीकी नवाचार और एआई की भूमिका अनिवार्य है।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-वी.सी. डा. संतोष एस सर्राफ ने कहा कि हैकाथाॅन जैसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप संस्कृति और नवाचार में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। ग्राफिक एरा अपने इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करता है जिससे वह अपने विचारों को वास्तविक समस्याओं के समाधान में बदल कर स्टार्टअप शुरू कर सके।
हैकाथाॅन में 30 से अधिक टीमें और 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। 24 घंटे तक चलने वाली इस हैकाथाॅन में प्रतिभागियों को समुद्री उद्योग से जुड़ी वास्तविक चुनौतियां जैसे पोर्ट संचालन, चार्टर पार्टी दस्तावेज का ऑटोमेशन, मौसम की सटीक भविष्यवाणी और एआई वर्चुअल असिस्टेंट जैसे समाधान तैयार करने होंगे।
हैकाथाॅन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) और इंटीग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज (आईएमई) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी डा. देवेश प्रताप सिंह, टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्ष वर्धन सिंह रावत, आईएमई के सीईओ कुणाल नारायण उनियाल और विकास गाडू अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।