देहरादून , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने एनडीए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार श्री सीपी राधाकृष्णन की जीत पर खुशी जताते हुए प्रदेशवासियों की तरफ से उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई कि बतौर सांसद एवं राज्यपाल उनके अनुभवों, विचारों और नीतियों का लाभ देश और उच्च सदन दोनों को प्राप्त होगा।
अपने बधाई संदेश में उन्होंने श्री राधाकृष्णन की जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास, एनडीए की जनकल्याणकारी सरकार और पार्टी के राष्ट्रवादी विचारों पर दोनों सदनों की मुहर बताया है। वहीं कहा, अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में श्री सीपी राधाकृष्णन ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे विभिन्न पदों पर रहे और हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया। है।
एक सांसद, राजनेता, समाजसेवक और राज्यपाल की भूमिकाओं में आपने अपने संवैधानिक और सामाजिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है कि देश को जमीन स्तर पर व्यापक कार्य करने वाला उपराष्ट्रपति मिला