देहरादून। 26 अगस्त 2025 को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित राजभवन कूच रैली के मद्देनज़र शहर में यातायात प्रभावित रहेगा। दून पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जरूरी कार्य न होने पर कैंट रोड और राजपुर रोड मार्ग का उपयोग न करें। पुलिस द्वारा रैली के सुचारू संचालन व यातायात व्यवस्था हेतु विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।
डायवर्जन प्लान इस प्रकार रहेगा:
कांग्रेस भवन से रैली की तैयारी के दौरान ओरियण्ट चौक से ग्लोब चौक जाने वाले वाहनों को कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
रैली शुरू होते ही ग्लोब चौक से बहल चौक जाने वाले वाहनों को पेसिफिक तिराहा से बैनी बाजार की ओर भेजा जाएगा। रैली के पीछे किसी भी वाहन को अनुमति नहीं होगी।
रैली के बहल चौक पार करने पर, राजपुर रोड व बैनी बाजार चौक से आने वाले यातायात को आवश्यकता अनुसार रोक-रोक कर संचालित किया जाएगा।
ऐनेक्सी तिराहा से हाथीबडकला की ओर जाने वाले वाहनों को रैली के दौरान डायवर्ट कर सीएसडी तिराहा व वाटिका तिराहा होते हुए बिंदाल की ओर भेजा जाएगा।
रैली राज प्लाजा पहुंचने पर राजपुर रोड से कैंट की ओर जाने वाला यातायात घण्टाघर की ओर डायवर्ट होगा।
रैली दिलाराम चौक पहुंचने पर कालीदास रोड से आने वाले वाहनों को पथरीयापीर होकर नेशविला रोड की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि रैली के दौरान सुबह 11:30 बजे से लेकर रैली समाप्ति तक राजपुर रोड और हाथीबड़कला रोड पर जाने से बचें, जिससे अनावश्यक असुविधा न हो।
डायवर्जन/बैरियर प्वाइंट:
1. दिलाराम चौक
2. ऐनेक्सी तिराहा
3. कालीदास तिराहा
4. ओरियण्ट चौक
5. पेसिफिक तिराहा
6. ग्लोब चौक