देहरादून। आशारोड़ी की ओर से देहरादून आ रहा प्लाईबोर्ड से लदा ट्रक मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर मोहब्बेवाला स्थित फोर्ड कार शोरूम में जा घुसा। हादसे में शोरूम में सर्विस के लिए आई एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधे शोरूम में जा घुसा। हादसे के वक्त बाहर कोई पैदल राहगीर नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
शोरूम में उस समय कोई नया वाहन मौजूद नहीं था, सिर्फ सर्विस के लिए एक कार खड़ी थी, जो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ट्रक में लदा भारी प्लाईबोर्ड चालक और परिचालक के पैरों पर गिर गया, जिससे दोनों के पैर बुरी तरह चोटिल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।