चमोली
नंदा स्वायत्त सहकारिता नौटी की वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन नौटी स्थित लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि स्टेट बैंक मैनेजर नौटी श्री शिव प्रसाद जोशी ने की। सहकारिता की अध्यक्षा द्वारा सभी अतिथियों का बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ बैठक का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विभाग से एडीओ नौटी श्री दीपक थपलियाल एवं कृषि सहायक श्री रघुवीर चौहान, उद्यान विभाग से प्रभारी उo पर्यo श्री हिमांशु जोशी, ग्रामोत्थान (रीप) कर्णप्रयाग ब्लॉक से एम ई श्री अर्जुन कंडारी एवं एलसी श्री ताजबर फर्स्वाण, एनआरएलएम से पीआरपी श्रीमती पूनम देवी, नंदिका से सीईओ श्री संदीप सिंह, क्लस्टर अध्यक्षा, निदेशक मंडल सदस्य तथा ग्राम संगठन समूहों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री शिव प्रसाद जोशी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बैंक की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि सीसीएल और व्यक्तिगत उद्यम ऋण में बैंक महिलाओं को पूर्ण सहयोग देगा, जिससे वे अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। इसी क्रम में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने और रोजगार सृजन के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से जुड़े एम ई श्री अर्जुन कंडारी ने परियोजना की जानकारी साझा करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रा पूअर, पशु सखी जैसी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सीआईएफ फंड और शेयर धन के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त, ग्रुप मोबिलाइज़र श्रीमती अंजना देवी ने सत्र 2024–25 में सहकारिता द्वारा की गई सभी गतिविधियों और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सभा के दौरान ग्राम संगठन पदाधिकारियों द्वारा निदेशक मंडल का चयन भी किया गया, जिसमें सहकारिता के पदाधिकारियों को यथावत रखा गया।