देहरादून,न्यायालयों से विभिन्न वादों में लम्बे समय से वांछित और फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गैर-जमानती वारंटों की तामील सुनिश्चित करने के अभियान के तहत कोतवाली विकासनगर पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली विकासनगर में गठित टीम ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कई मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में आबिद खान, ताहिर, नरेश, इम्तियाज खान, अदनान अंसारी उर्फ पकोड़ी, शमीम, संदीप कौशिक, इकरार, सोहेल उर्फ गुल्ला, अहसान, नईमुद्दीन और सत्तार शामिल हैं। ये सभी विभिन्न धाराओं जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, भादवि की धारा 380/454/411, वृक्ष अधिनियम 1976 तथा जैव विविधता अधिनियम के तहत वांछित थे।
पलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए अभियान को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।


