देहरादून, 17 अक्टूबर।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) श्री सूर्यकांत धस्माना ने आज दीपावली पर्व के अवसर पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान की शुरुआत करते हुए राज्यवासियों से स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने देहरादून के ईदगाह स्थित कुम्हार मंडी में जाकर स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दिए, गमले और सजावटी वस्तुएं खरीदीं और पारंपरिक शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान कुम्हार समुदाय के प्रतिनिधि श्री छोटे लाल ने श्री धस्माना को बताया कि देहरादून क्षेत्र में पीली मिट्टी की अनुपलब्धता के कारण सैकड़ों कुम्हार प्रजापति परिवारों की आजीविका संकट में है। उन्होंने कहा कि राजधानी बनने के बाद भूमि महंगी हो जाने और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मिट्टी की खुदाई पर रोक के कारण स्थानीय कुम्हारों को अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मिट्टी मंगवानी पड़ रही है, जिससे उनका पुश्तैनी कारोबार प्रभावित हो रहा है।
धस्माना ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “स्थानीय कारीगरों और छोटे व्यवसायियों की सुरक्षा ही उत्तराखंड की असली आत्मनिर्भरता है। दीपावली जैसे त्योहार पर हमें स्थानीय उत्पाद खरीदकर न केवल अपनी संस्कृति को सहेजना चाहिए, बल्कि अपने ही लोगों के रोजगार को भी सुरक्षित करना चाहिए।”
धस्माना ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस दीपावली पर “वोकल फॉर लोकल” की भावना के साथ स्थानीय दुकानदारों, कारीगरों और शिल्पकारों से ही सामान खरीदें, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता और समृद्धि का दीप जल सके।


