देहरादून, विशेषज्ञों ने युवाओं के सर्वांगीण विकास, आत्म जागरूकता और संतुलित जीवन शैली को वक्त की जरूरत बताया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में युवाओं के स्वास्थ्य और वित्तीय सशक्तिकरण पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार ने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के युग में सफलता का आधार है। जिस प्रकार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आवश्यक है उसी प्रकार वित्तीय जागरूकता भी जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने वित्तीय निर्णय समझदारी और जिम्मेदारी के साथ लें।
एम्स ऋषिकेश के यूथ वैलनेस और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के आत्मविश्वास, संतुलन और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. कुमार ने कहा की सशक्त और आशावादी युवक ही भविष्य की असली ताकत होते हैं जो जीवन की चुनौतियों का सामना धैर्य और विवेक के साथ कर सकते हैं। उन्होंने आत्म जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि अपने आप को समझना, अपनी क्षमताओं को पहचानना और उन्हें सही दिशा देना ही सच्चे विकास और सफलता की पहली सीढ़ी है।
इस सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट, एम्स ऋषिकेश, सेबी और एएमएफआई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. अमित आर भट्ट, सेबी के महाप्रबंधक श्री वीर साहब सिंह, एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहकार श्री सूर्यकांत शर्मा, फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की हेड डा. ज्योति छाबड़ा, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हेड डा. विशाल सागर, कॉमर्स डिपार्टमेंट के हेड डा. राहुल राज, विशाल छाबरा, मुस्कान जग्गी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नूपुर दुबे ने किया।


