देहरादून। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति द्वारा आगामी 24 अगस्त, रविवार को महेंद्र ग्राउंड (जसवंत सिंह ग्राउंड) में भव्य गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव मेला-2025 धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शाह और कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सविता क्षेत्री ने बताया कि यह पर्व हिंदू समाज का पावन उत्सव है, जिसे दांपत्य जीवन की खुशहाली, पति की दीर्घायु और पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है।
मेले में पारंपरिक लोकगीत, नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतियोगिताएँ और स्थानीय व दूर-दराज़ से आए कलाकारों की भागीदारी मुख्य आकर्षण रहेगी। गोर्खाली व्यंजनों के स्टॉल, पारंपरिक परिधानों की झलक और झूले हर उम्र के दर्शकों को मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव का अनोखा संगम प्रदान करेंगे।
मीडिया प्रभारी श्री देविन शाही ने बताया कि इस वर्ष नेपाल से अंतरराष्ट्रीय कलाकार विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक दोहरी गायिका अस्मा बन्जाडे और प्रसिद्ध गायक मधु परियार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उत्तराखंड सहित पड़ोसी राज्यों के कलाकार भी मंच पर अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी समेत कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यह मेला प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों से आने वाले अतिथियों के लिए भी सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा।
24 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न नगरों और गाँवों से आई तीज टोलियाँ अपने पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगी। पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की सजावट और पारंपरिक वातावरण से सराबोर रहेगा।
आज आयोजित प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्षा प्रभा शाह, कार्यक्रम अध्यक्षा सविता क्षेत्री, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष वन्दना बिष्ट, सचिव ज्योति काठिया, कोषाध्यक्ष प्रमिला खत्री, सांस्कृतिक सचिव उपासना थापा, मीडिया प्रभारी देविन शाही सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।