देहरादून, दून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विकास निगम देहरादून के खाते से धोखाधड़ी कर 14 लाख से अधिक की धनराशि ट्रांसफर कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को सहारनपुर से दबोच कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
मामला 20 फरवरी 2025 का है, जब पंजाब नेशनल बैंक, शिमला बाईपास रोड, पटेलनगर शाखा से वन विकास निगम के खाते से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 14,03,596 रुपये गुड्डु कुमार नामक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कराए गए थे। इस संबंध में निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनिल नेगी ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दर्ज कराई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को घटना के अनावरण और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस के सामने मुख्य आरोपी का नाम मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज (उम्र 27 वर्ष), निवासी मधुरदास शिव मंदिर, बेहट रोड, जिला सहारनपुर के रूप में सामने आया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से जानकारी जुटाई और अंततः 04 सितम्बर को आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी लोन एजेंट का कार्य करता है और अलग-अलग बैंकों से लोगों को लोन दिलाने का काम करता है। आरोपी ने वन विकास निगम का फर्जी लेटर तैयार कर उनके खाते से धनराशि एक अन्य खाते में ट्रांसफर कराई थी।
गिरफ्तार आरोपी
मंयक भारद्वाज पुत्र संजय भारद्वाज, निवासी मधुरदास शिव मंदिर, बेहट रोड, जिला सहारनपुर, उम्र 27 वर्ष।