देहरादून। एसटीएफ उत्तराखण्ड की साइबर क्राइम पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश कर नोएडा से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी “NG Traders” कम्पनी बनाकर देहरादून निवासी पीड़ित को मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करीब ₹66 लाख की धोखाधड़ी की। गिरफ्तार अभियुक्तों से मोबाइल, टैब, 12 एटीएम कार्ड, MPOS मशीनें, QR स्कैनर, पैन ड्राइव व दस्तावेज बरामद हुए। अपराधियों का संपर्क विदेशों में बैठे साइबर ठगों से भी पाया गया। वे VPN, Proxy Server, Tor Browser आदि का उपयोग कर लोकेशन छिपाते थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, निवेश योजना या कॉल पर विश्वास न करें और साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 नंबर या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।