सैकड़ों जानें गईं, अरबों की संपत्ति का नुकसान – फिर भी नहीं आया कोई केंद्रीय मंत्री
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर आपदा प्रभावित उत्तराखंड की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से आपदाओं से हुई जन–धन हानि पर तत्काल श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जून से शुरू हुए आपदा के दौर ने जुलाई–अगस्त में पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया। यमुनोत्री–केदारनाथ धामों में चट्टानें और बोल्डर गिरने से, बद्रीनाथ धाम में वाहन दुर्घटना से और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसों से लोगों की जान गई, जबकि राज्य सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह पंगु बना रहा।
धस्माना ने कहा कि 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली–हरसिल क्षेत्र में आई आपदा ने 2013 की त्रासदी के जख्म ताजा कर दिए, वहीं पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में बादल फटने व भूस्खलन से भारी तबाही हुई। हाल ही में उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से फिर से व्यापक नुकसान हुआ है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावों के वक्त तो केदारनाथ–बद्रीनाथ का सहारा लेकर पूरे देश में प्रचार करते हैं, लेकिन जब चारधाम और वहां के लोग आपदा से जूझ रहे हैं तो अब तक उन्होंने राज्य के लिए कोई राहत पैकेज तक घोषित नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे प्रधानमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवाएं और राज्य के लिए कम से कम 25 हजार करोड़ का आपात सहायता पैकेज दिलवाएं।
धस्माना ने कहा कि राज्य की सड़कें, राजमार्ग और संपर्क मार्ग ध्वस्त पड़े हैं, लोग बेघरबार हो गए हैं, व्यापार चौपट हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार आपदा प्रबंधन को मजाक बनाकर बैठी है और देहरादून में सायरन बजाकर मनोरंजन कर रही है।
मसूरी क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं ने जताया आभार
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चंद्रोटी जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह पुंडीर और सहसपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक खंडूरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धस्माना से मुलाकात कर पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर धस्माना ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।