देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा में सरदार पटेल का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार पटेल की कूटनीति, दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने अटूट समर्पण से अखंड भारत का सपना साकार किया और देश को सशक्त राष्ट्र बनाने का महान कार्य किया।
श्री धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें ऐसा भारत दिया, जिसमें विविधता के बावजूद एकता की भावना है। उनके आदर्श आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जो पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर है। सरदार पटेल का ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवनकाल में था।


