देहरादून। सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित न होने से अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है। परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के करीब 11 माह बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी न होने पर छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि करीब 400 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि यूकेपीएससी द्वारा छह और आठ अक्तूबर 2024 को एएसओ परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद फरवरी 2025 में दस्तावेज सत्यापन भी संपन्न हो गया। इसके बावजूद परिणाम की घोषणा न होने से छात्र मानसिक तनाव झेल रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि यूकेएसएसएससी में भर्ती घोटालों के बाद पारदर्शिता के लिए यह जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग को दी गई थी, लेकिन आयोग ने भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि आठ बार लोक सेवा आयोग के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई। यहां तक कि परीक्षा परिणाम की तिथि तक स्पष्ट नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी आयोग ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर जल्द परिणाम घोषित करने की मांग उठाई है।
मांग करने वालों में अभिषेक धीमान, अरुण नैथाणी, अंकित नेगी, नवीन, अरविंद, विजेंद्र, जितेंद्र, अनुज सहित कई अभ्यर्थी शामिल रहे।

