देहरादून, देवभूमि को नशा मुक्त बनाने की दिशा में दून पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर/सदर तथा अलग-अलग थानों की पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड, एसओजी और ANTF देहरादून की टीम ने बिंदाल बस्ती में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस बल ने पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहे नशा तस्करों के घरों और संदिग्ध स्थानों पर स्निफर डॉग की सहायता से तलाशी ली। चेकिंग के दौरान 09 पुरुष और 04 महिलाएं संदिग्ध पाई गईं, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों की मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों, सुनसान स्थानों और खंडहरों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाएं। साथ ही पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त रहे तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और सक्रिय तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नशे के काले कारोबार में शामिल अपराधियों की अवैध संपत्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।