देहरादून, दीपावली पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में मिठाइयों की मांग बढ़ने के साथ मिलावटखोरी का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने सोमवार को पटेलनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से लगभग 50 क्विंटल नकली रसगुल्ला बरामद किया। विभाग ने संदेहास्पद गुणवत्ता वाले रसगुल्लों के नमूने जांच हेतु भेज दिए हैं और पूरा स्टॉक सीज कर दिया गया है।
बेसमेंट गोदाम से मिली बड़ी खेप
एफडीए की विशेष टीम ने दीपावली के मद्देनज़र राजधानी के पटेलनगर क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान समृद्धि भवन नामक अपार्टमेंट के नीचे बने बेसमेंट गोदाम में विभिन्न ब्रांडों के रसगुल्लों का भंडारण पाया गया। टीम ने मौके से करीब 50 क्विंटल रसगुल्ले जब्त किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गोदाम से शहर की लगभग 15 मिठाई दुकानों में आपूर्ति की जा रही थी।
कम कीमत ने बढ़ाई शंका
छापेमारी के दौरान मिले पैकेटों पर एक किलो रसगुल्ले की कीमत मात्र ₹111.76 दर्ज थी। अधिकारियों ने बताया कि इतनी कम कीमत पर गुणवत्ता युक्त मिठाई का बाजार में उपलब्ध होना संदिग्ध है। इस आधार पर विभाग ने सभी पैकेटों के नमूने परीक्षण के लिए भेज दिए हैं।
बिना लाइसेंस दुकानों को नोटिस
निरीक्षण के दौरान कुछ मिठाई विक्रेताओं के पास खाद्य लाइसेंस न पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एफडीए उपायुक्त (गढ़वाल मंडल) आर.एस. रावत और सहायक आयुक्त मनीष सयाना के नेतृत्व में की गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली तक चलेगा निरीक्षण अभियान
सहायक आयुक्त मनीष सयाना ने बताया कि विभाग उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त उत्पादों की ही बिक्री करें। साथ ही जनता से आग्रह किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध खाद्य वस्तु की सूचना तुरंत एफडीए को दें।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि दीपावली तक प्रदेशभर में यह अभियान जारी रहेगा और मिलावटयुक्त या कम गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


