: बजाज कैपिटल टाइगर फिनटेक ने डिजीगोल्ड और डीजीसिल्वर प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की है — एक डिजिटल-फर्स्ट समाधान जो सोना और चांदी खरीदने-बेचने की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और सुलभ बनाता है। अब भारतीय निवेशक केवल ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, अपने पोर्टफोलियो को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं और ऑगमॉन्ट की साझेदारी के माध्यम से सुरक्षित तरीके से सिक्कों की डोरस्टेप डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।
सदियों से सोना और चांदी समृद्धि, सुरक्षा और भावनात्मक मूल्य के प्रतीक रहे हैं। भारत के परिवारों ने हमेशा इन धातुओं में निवेश को अपनी संपत्ति की सुरक्षा और अगली पीढ़ियों को सौंपने के माध्यम के रूप में देखा है। आज भी ये वैश्विक स्तर पर सबसे भरोसेमंद ‘सेफ-हेवन’ एसेट्स मानी जाती हैं।
सुलभता, सुरक्षा और पारदर्शिता का यह संतुलन ही बजाज कैपिटल टाइगर फिनटेक डिजीगोल्डऔर Silver को विशिष्ट बनाता है।
श्री संजीव बजाज, जॉइंट चेयरमैन एंड एमडी, बजाज कैपिटल लिमिटेड, ने कहा: “सोना और चांदी सदियों से भारतीय परिवारों के लिए मूल्य का सबसे भरोसेमंद माध्यम रहे हैं। डिजीगोल्डके माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर भारतीय — चाहे वह पहली बार बचत करने वाला हो या अनुभवी निवेशक — इन भरोसेमंद एसेट्स में सरल, पारदर्शी और डिजिटल तरीके से निवेश कर सके।
श्री वेंकटेश नायडू, सीईओ, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड, ने कहा: “हम हमेशा ग्राहक के भरोसे और नवाचार को प्राथमिकता देते हैं। डिजीगोल्डऔर Silver इसी प्रतिबद्धता का विस्तार है। यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को छोटे निवेश से शुरुआत करने, धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग बढ़ाने और फिजिकल गोल्ड-सिल्वर जैसी ही सुरक्षा और पारदर्शिता डिजिटल माध्यम से प्राप्त करने की स्वतंत्रता देता है।”


