देहरादून,
अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं गुरुकुल के संयुक्त तत्वावधान में “बैठक” नामक एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन डी.बी.एस. कॉलेज, करनपुर, देहरादून में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य संस्थान के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनकी कला को प्रोत्साहित करना एवं भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की परंपरा को आगे बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती मधु भट्ट, राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद, उत्तराखंड सरकार।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं सुश्री राजत शक्ति, स्टेट हेड, रेड एफ.एम., देहरादून तथा सुश्री प्रिया गुलाटी, डायरेक्टर, बैगिट कंसल्टिंग ग्रुप एवं संस्थापक तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट।
“बैठक” कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रतिभा श्रीवास्तव, अध्यक्ष, अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं निदेशक, गुरुकुल ने।
कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर समिति के प्रबंधक श्री नरेश भटनागर, प्रचार मंत्री श्री अरुण शर्मा, श्री हितेश चौधरी, सुश्री कल्पना सैनी, सुश्री यामा शर्मा, सुश्री सोनल वर्मा, श्रीमती उपमा शुक्ला, डॉ. विजय गोडबोले, शुभाषणी जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गणेश स्तुति, कृष्ण कथा, राग आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ, राम स्तुति, दुर्गा स्तुति आदि मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। सभी प्रस्तुतियाँ शास्त्रीय सौंदर्य, लय-ताल और भावाभिव्यक्ति से परिपूर्ण रहीं, जिन्हें दर्शकों ने अत्यंत सराहा।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कला को जीवंत रखते हैं बल्कि नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग भी जगाते हैं।


