देहरादून।
गुरु नानक कॉलेज में आयोजित पाँच दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम ‘विद्या शक्ति 2025’ का समापन शनिवार को उत्साह और उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि औद्योगिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी बहुमूल्य जानकारी मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत आईक्यूएसी प्रमुख अंकुर जैसवाल द्वारा स्वयम् पोर्टल और एआई आधारित कोर्सेज़ की जानकारी से हुई। इसके बाद सीए हर्षित गुप्ता ने छात्रों को वित्तीय योजना के गुर सिखाए।
बीबीए छात्रों ने Stockbox Technologies Pvt. Ltd. में इंडस्ट्रियल विजिट कर स्टॉक मार्केट रिसर्च की बारीकियों को जाना। वहीं फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने Neutrawell Healthcare, सेलाकुई का भ्रमण कर न्यूट्रास्युटिकल इंडस्ट्री के व्यावहारिक पहलुओं से खुद को जोड़ा।
इसी क्रम में Latika संस्था के निदेशक संदीप खन्ना ने फिजियोथेरेपी प्रोफेशन के भविष्य पर प्रकाश डाला। अंतिम सत्र में Tupperware India Ltd., देहरादून के टेक्निकल प्रमुख दीपंकर रे ने छात्रों को ऑपरेशन्स, क्वालिटी, इनोवेशन और कस्टमर रिलेशनशिप्स पर व्यावहारिक अनुभव साझा किया।
कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा – “विद्या शक्ति छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का सशक्त माध्यम है।”
सीओओ विनीत अरोड़ा ने कहा – “ऐसे इंडक्शन प्रोग्राम छात्रों के समग्र विकास के लिए अनिवार्य हैं।”
सीएसओ सैथजीत सिंह ने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि इंडस्ट्री-रेडी प्रोफेशनल तैयार करना है।”
रजिस्ट्रार डॉ. ललित कुमार ने इसे “छात्रों को वास्तविक दुनिया से जोड़ने वाला प्रयास” बताया।
निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल और वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार मलिक ने भी कार्यक्रम को छात्रों के आत्मविश्वास और मार्गदर्शन की दृष्टि से सराहनीय बताया।
‘विद्या शक्ति 2025’ का यह समापन न केवल एक अकादमिक आयोजन रहा, बल्कि यह छात्रों के लिए ज्ञान, नवाचार और करियर विकास की ओर बढ़ता हुआ एक सार्थक कदम साबित हुआ।