देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार लगने जा रहा देश का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर । देहरादून में 29 अगस्त से 8 सितंबर तक देश के सबसे अग्रणी ट्रेड फेयर ऑर्गनाइजर भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स , CCG मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ और CM मार्केटिंग द्वारा ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है ।गुरुवार को देहरादून स्थित प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के ट्रेड फेयर के उपाध्यक्ष चंदन चैटर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा यह पहली बार हो रहा है जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इतने बड़े ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक छत के नीचे 1 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगायी जा रही है । चैटर्जी ने कहा इस ग्रैंड ट्रेड फेयर के आयोजन से व्यापार और रोजगार समेत स्थानीय उद्यमियों को भी बढ़ावा मिलेगा । इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन 29 अगस्त से 8 सितंबर तक देहरादून के बन्नू स्कूल में किया जाएगा , ख़ास बात यह है कि इस ट्रेड फेयर में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभा कर रहे, इसके अतिरिक्त ग्रैंड ट्रेड फेयर में अफ़ग़ानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड के फ़ूड आयल और दुबई के परफ्यूम समेत पाँच देशों और 15 राज्यों के के विशेष प्रोडक्ट्स और उत्पादों की ख़रीददारी करने का अवसर स्थानीय लोगों को मिलेगा ।
इस दौरान मीडिया कोर्डिनेटर किशोर रावत समेत ऑर्गनाइजर ग्रुप के अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे ।