देहरादून। मामूली विवाद को लेकर विधौली व केहरी गांव क्षेत्र में दो पक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सभी की परिजनों की उपस्थिति में काउंसलिंग कराई गई, साथ ही एक छात्र के विरुद्ध संबंधित कॉलेज को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में ही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार व हुड़दंग मचाकर शांति-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में 20 अगस्त को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि विधौली और केहरी गांव क्षेत्र में कुछ युवक आपसी विवाद के चलते हुड़दंग कर रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पता चला कि चेतन और सागर नामक दो युवकों में मामूली विवाद के बाद दोनों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया, जिससे विवाद बढ़ गया।
पुलिस द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद दोनों पक्ष नहीं माने और और अधिक उग्र होकर हुड़दंग करने लगे। जिस पर पांचों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। वहां परिजनों को बुलाकर सभी की काउंसलिंग कराई गई।
1. चेतन चौधरी (19) पुत्र कुशलपाल सिंह, मूल निवासी बेहट सहारनपुर (उ.प्र.), हाल निवासी राजेंद्रनगर, किशननगर चौक, देहरादून
2. सागर (23) पुत्र रमेश, निवासी कौशिक विहार कॉलोनी, सरसावा सहारनपुर (उ.प्र.)
3. विशाल चौधरी (25) पुत्र सिताब सिंह, निवासी झबरेड़ा, हरिद्वार, हाल निवासी पंडितवाड़ी, देहरादून
4. रवि कुमार (32) पुत्र चंद्रभान, निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून
5. शुभम कुमार (24) पुत्र चंद्रभान, निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक अभियुक्त छात्र है, जिसके विरुद्ध संबंधित शैक्षणिक संस्थान को आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।