देहरादून, उत्तराखण्ड एसटीएफ ने नकली दवाईयां तैयार कर बाजार में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टर माइंड सहित अब तक 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताज़ा कार्रवाई में बद्दी (हिमाचल प्रदेश) से एक प्रिन्टिंग प्रेस मालिक विजय कुमार पाण्डेय को दबोचा गया है, जो ब्रांडेड दवा कंपनियों की पैकिंग सामग्री तैयार कर गिरोह को उपलब्ध कराता था। जीवन रक्षक दवाओं की नकली पैकिंग और बाजार में बिक्री की शिकायत मिलने पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ ने विशेष अभियान चलाया। नकली दवाओं की बिक्री से न केवल आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था, बल्कि राजस्व को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा था।एसटीएफ ने इस प्रकरण में पूर्व में संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह पैकिंग हेतु नकली एल्युमिनियम फॉयल और लेबल प्रिन्ट कराने के लिए हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित S.V. Foil कम्पनी मालिक विजय कुमार पाण्डेय की मदद लेता था। आरोपी विजय कुमार पाण्डेय ने ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयों के नाम और क्यूआर कोड नकली एल्युमिनियम फॉयल रोल पर प्रिन्ट कर गिरोह को सप्लाई किए। यही फॉयल नकली दवाओं की स्ट्रिप पैकिंग में इस्तेमाल होती थी। वर्ष 2021 में उसने आरोपी नवीन बंसल को फर्जी आईडी पर सिमकार्ड भी उपलब्ध कराया था, जिसका उपयोग नेटवर्क संचालन में किया गया। विजय कुमार पाण्डेय (58 वर्ष), पुत्र धनेश्वर कुमार पाण्डेय, मूल निवासी मधुबनी (बिहार), वर्तमान पता नालागढ़, बद्दी (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य राज्यों से जुटाई जा रही है।एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नकली दवाइयों के इस गिरोह के अन्य सदस्यों व कंपनियों की भी जांच की जा रही है। आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।