उत्तरकाशी। हाल ही की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर्षिल क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। यह राहत कार्य ServiceNow द्वारा वित्तपोषित एवं Youth For Seva द्वारा सहयोगित था।
अभियान के अंतर्गत कुल 550 राहत किट प्रभावित परिवारों तक पहुँचाई गईं। इन किटों में दैनिक उपयोग की राशन सामग्री के साथ अन्य आवश्यक सामान भी शामिल था। स्वयंसेवकों की टीम गाँव-गाँव जाकर प्रभावित परिवारों तक पहुँची और सामग्री वितरित की।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में मिली यह सहायता उनके लिए बड़े संबल के समान है।